हैलो दोस्तों, विभिन्न पिछली प्रतियोगिताओं परीक्षाओं में पूछे गए कुछ प्रशन आपके लिए लेकर आया हूं| वर्तमान समय में रेलवे ग्रुप डी की भी परीक्षा चल रही है| इसके लिए भी बेनिफिट हो सकता हैं| जिसका अभी तक पेपर नहीं हुआ है |तो आइए शुरू करते हैं|


सामान्य अध्ययन




1. मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है -


a) बिहार                           
b) महाराष्ट्र
c) गुजरात
c) राजस्थान

उत्तर  c) गुजरात




2. साहित्य अकादमी की स्थापना कब हुई थी? 

a) 1950 में
b) 1987 में
c) 1952 में
d) 1954 में

उत्तर d) 1954 में




3. भारत के प्रथम सफल संचार उपग्रह का नाम -


a) आर्यभट्ट
b) GSAT first
c) ऐप्पल
d) रोहिणी

उत्तर  c) ऐप्पल





4. वांडीवाश का युद्ध कब हुआ था?


a) 1788
b) 1757
c) 1760
d) 1785

उत्तर c) 1760




5. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण हुआ था?


a) 1953
b) 1968
c) 1958
d) 1950


उत्तर d) 1950




6. मिर्च में चरपराहट किसके कारण होती है -


a) केप्सेसिन के
b) कैरोटीन के
c) लाइकोपेन के
d) कुरकुमिन के


उत्तर  a) केप्सेसिन के





7. सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर किसने बनाया -

a) न्यूटन ने
b) फर्मी ने
c) रदरफोर्ड ने
d) रोम ने


 उत्तर  b) फर्मी ने






8. अजरबैजान की राजधानी का नाम है -

a) येरेवान
b) बाकू
c) रबादा
d) साना


उत्तर b) बाकू





9. रंगास्वामी कप संबंधित है - 


a) किक्रेट
b) फुटबॉल
c) हॉकी
d) टेनिस



उत्तर c) हॉकी






10. एशियन ड्रामा नामक पुस्तक के लेखक है-

a) गुनार मिर्डल
b) निकोलस लेनिन
c) जॉन लॉक
d) एडम स्मिथ



उत्तर a)  गुनार मिर्डल






11. सहरिया जनजाति पाई जाती है -
a) पंजाब में
b) तमिलनाडु में
c) ओडीसा में
d) राजस्थान में


उत्तर d) राजस्थान में





12. भारत में रंगीन टीवी का प्रसारण शुरू हुआ था ?


a) 1982
b) 1987
c) 1965
d) 1985


उत्तर a) 1982





13. झंडा समिति के अध्यक्ष थे -

a) नन्द लाल बोस
b) जे॰ बी॰ कृपलानी
c) बी एन राव
d) चित्तरंजन दास



उत्तर  b) जे॰ बी॰ कृपलानी






14. गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराया था -

a) 1967 में
b) 1987 में
c) 1961 में
d) 1958 में



उत्तर c) 1961 में





15. पार्लियामेंट की जननी किस देश को कहा जाता है?
a) भारत को
b) अमेरिका को
c) ब्रिटेन को
d) फ्रांस को



उत्तर  c) ब्रिटेन को






16. उष्णकटिबंधीय मरुस्थल क्षेत्र की वनस्पति कहलाती है-

a) लियोफाइट
b) जेरोफाइट
c) हेलोफाइट
d) मेसोफाइट


उत्तर b) जेरोफाइट








17. डोगरी भाषा किस राज्य के लोगों के द्वारा बोली जाती है-

a) मध्य प्रदेश के
b) मेघालय के
c) जम्मू-कश्मीर के
d) अरुणाचल प्रदेश के



उत्तर  c) जम्मू-कश्मीर के




18. कौन सा सागर है जिसकी सीमा तीन महाद्वीपों को छूती है -

a) भूमध्यसागर
b) लाल सागर
c) कैस्पियन सागर
d) काला सागर



उत्तर  a) भूमध्यसागर







19. हाइजीन विज्ञान संबंधित है -

a) प्रदूषण से
b) पर्यावरण संरक्षण से
c) ओजोन परत संरक्षण से
d) स्वच्छता से



उत्तर  d) स्वच्छता से






20. ऑक्सीजन गैस की खोज किसने की थी?


a) फ्लेमिंग ने
b) लेमार्क ने
c) प्रीस्टले ने
d) वाटसन ने 

उत्तर  c) प्रीस्टले ने

No comments

Powered by Blogger.